ISRO ने लॉन्च किया PSLV-C52, दो छोटे Satellite भी भेजे साथ | वनइंडिया हिंदी

2022-02-14 221

ISRO का 2022 में पहला मिशन 14 फरवरी को लॉन्च किया गया. पीएसएलवी-सी52 पर earth observation satellite EOS 04 launch हो गया. ये लॉन्चिंग सोमवार की सुबह 5:59 बजे की गई। मिशन पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV-C52) का आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Centre) से लॉन्च किया गया। इसके साथ ही ISRO ने साल के पहले लॉन्च में सफलता हासिल की है.

The Indian Space Research Organisation (ISRO) launched a Polar Satellite Launch Vehicle (PSLV-C5) with two smaller co-passenger satellites from Satish Dhawan Space Centre at Sriharikota in Andhra Pradesh.

#ISRO #AndhraPradesh #PSLVC5 #PolarSatellite